ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता का निधन, 8 बजकर 25 मिनट पर ली अंतिम सांस
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 09:19 PM (IST)
गुरुग्राम(कमल): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता को लेकर आज सुबह से उनके निधन की खबरें उड़ी थी, यहां तक कि कई टीवी चैनलों ने उनकी मौत की खबर चला दी थी, हालांकि बाद में असलियत सामने आई कि स्नेहलता की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अभी पुख्ता सूत्रों से खबर मिली है दिनभर वे वेंटिलेटर पर रही और आज रात 8 बजकर 25 मिनट पर उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।
इनेलो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर खबर की पुष्टि की है। ट्वीट में लिखा गया है, ''इनेलो सुप्रीमो चौ: ओमप्रकाश चौटाला जी की धर्मपत्नी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अभय चौटाला जी की माता श्रीमती स्नेहलता चौटाला जी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज रात 8:25 देहांत हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें व परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।''
इनेलो सुप्रीमो चौ: ओमप्रकाश चौटाला जी की धर्मपत्नी व पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अभय चौटाला जी की माता श्रीमती स्नेहलता चौटाला जी का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज रात 8:25 देहांत हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें व परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/snueondroo
— INLD Official (@OfficialINLD) August 11, 2019
इनेलो के दूसरे ट्वीट में जानकारी दी गई कि उनका (स्नेहलता) पार्थिव शरीर तेजाखेड़ा फार्महाउस ले जाया जाएगा और कल दोपहर 3 बजे तेजाखेड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
उनका पार्थिव शरीर तेजाखेड़ा फार्महाउस ले जाया जाएगा और कल दोपहर 3 बजे तेजाखेड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
— INLD Official (@OfficialINLD) August 11, 2019