2 साल से कोरोना ने बच्चों को बिठाया घर, अब स्कूल पहुंचे तो नहीं अध्यापक

7/26/2021 9:11:45 PM

सरकार भले ही स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का प्रयास कर रही है, लेकिन कई जगहों पर स्कूल तो मुहैया करवा दिए गए है,.. लेकिन उन स्कूलों में किसी भी अध्यापक के ना होने से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे आज भी शिक्षा से वंचित है,.. जिसके चलते अब अभिभावकों भी बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है, जी हां ऐसा ही एक मामला कैथल के गांव दुमाड़ा से सामने आया है,. जहां स्कूल तो है,. लेकिन स्कूल में शिक्षा देना वाला अध्यापक ही नहीं है,.

 

News Editor

Dishant Kumar