पंजाब में 76 और हरियाणा में 13 फर्जी ट्रैवल एजेंट, विदेश मंत्रालय ने जारी की लिस्ट

7/30/2019 4:39:58 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): लोगों को विदेश भेजने और सस्ते पैकेज में टूर-ट्रैवल का लालच देकर आम जनता से लूट खसोट करने वाले फर्जी एजेंट आपके प्रदेश में जरूर देखने को मिल जाएंगे, लेकिन आप उन्हें समझें और उनसे बचने का प्रयास करें तब तक आप लुट चुके होते हैं। कबूतरबाजी और टूर पैकेज के नाम लोगों को चूना लगा रहे इन फ्रॉड एजेंटों पर अब विदेश मंत्रालय ने लगाम लगाई है।

विदेश मंत्रालय ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें देश भर के कई राज्यों में मौजूद फर्जी ट्रैवेल एजेंटों का डाटा दिया गया है। इनमें इन फर्जी एजेंटों के नाम से लेकर उनके एड्रेस और फोन नंबर तक दिए गए हैं, ताकि किसी की जेब कटने से उसे बचाया जाए। इस लिस्ट में उत्तर भारत के राज्यों दिल्ली में 85, हरियाणा में 13, पंजाब में 76, चंडीगढ़ में 22, हिमाचल प्रदेश में 1, राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 73, उत्तराखंड में 4 व जम्मू-कश्मीर में 2 फर्जी ट्रैवल एजेंट बताए गए हैं।

हरियाणा के फर्जी एजेंटों लिस्ट-

पंजाब के फर्जी एजेंटों की लिस्ट-



चंडीगढ़ के फर्जी एजेंट-

Shivam