फोर्टिस अस्पताल मामला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने विज से मांगी रिपोर्ट

11/23/2017 10:33:46 AM

चंडीगढ़ (ब्यूरो): गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में एक मरीज डेंगू के इलाज के लिए 18 लाख रुपए का बिल बनाने के मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से फोन पर मामले की स्टेटस रिपोर्ट मांगी। विज की ओर से एक दिन पहले ही स्वास्थ्य महानिदेशक की अगुवाई में 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की जा चुकी है जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देंगी। इसी मामले में विज ने केंद्रीय मंत्री को तथ्यों से अवगत करवाया और कहा कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ऐसे अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है और जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि फोर्टिस अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किए 2700 दस्ताने और 660 इंजेक्शन के लिए 18 लाख रुपए का बिल बना दिया गया। इसके बाद भी डेंगू से ग्रसित बच्ची नहीं बच पाई। बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी बच्ची की मौत हुई है। वहीं अस्पताल द्वारा 18 लाख बिल बनाने पर जब रिपोर्ट ट्विटर पर शेयर की गई तो ये मामला स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के संज्ञान में आया अौर उन्होंने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।