फोर्टिस अस्पताल को झटका, सरकारी पैनल से हटाने के निर्देश

12/8/2017 10:57:13 AM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 7 वर्षीय बच्ची की मौत और उपचार के नाम पर करीब 16 लाख रुपए की वसूली करने वाले गुरुग्राम स्थित फोर्टिस अस्पताल को तुरंत प्रभाव से राज्य सरकार के पैनल से हटाने के निर्देश दिए हैं। विज ने कहा कि इस अस्पताल में उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी तथा अनाप-शनाप बिल बनाया गया था।  इस मामले की जांच के लिए विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक डा. राजीव वढेरा के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया था। इनकी रिपोर्ट पर अस्पताल के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने तथा ब्लड बैंक का लाइसैंस रद्द करने के निर्देश दिए हैं। 

इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को भूमि की लीज कैंसल करने संबंधी संभावनाएं तलाशने के आदेश भी दिए हैं। विज ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी और कुछ ऐसी दवाइयां जिनके मूल्य अभी तक निर्धारित नहीं है, उनके मूल्य निर्धारण के लिए आग्रह किया जाएगा।