सीडी बनाकर डॉक्टर को ब्लैकमेल करने वाले चार फर्जी पत्रकार गिरफ्तार(VIDEO)

3/14/2018 9:12:25 PM

करनाल(विकास मेहला): सीडी बनाकर एक नामी डॉक्टर को ब्लैकमेल करने वाले चार लोगों को काबू किया है। आरोपियों ने करनाल के डॉक्टर दुआ से 5 लाख की मांग की थी। डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इन चारों आरोपियों को रंगे हाथ काबू किया। इनमें एक महिला भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, खुद को तहलका न्यूज चैनल का पत्रकार बताने वाले इन आरोपियों ने शहर के नामी दुआ मल्टीस्पेशयिलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर दुआ की सीडी बना ली। सीडी बदले इन्होंने पांच लाख की मांग की और अपने कार्यालय में दो लाख रूपये देने के लिए बुलाया।



इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने इन्हें रंगे हाथ पकडऩे की योजना बनाई। डॉक्टर का मैनेजर जब इनके कार्यालय में दो लाख रूपये देकर लौटा तभी पुलिस ने मौके से 4 पत्रकारों समेत 1 महिला को काबू कर लिया। इन फर्जी पत्रकारों की पहचान पटियाला के रहने वाले नितिन पूजम, विनय अरोड़ा और अमनदीप व उत्तराखंड निवासी भूपिंदर के रूप में हुई है।