सरकार लगातार दे रही खेलों को बढ़ावा, होने जा रही हैं राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 07:38 PM (IST)

खेलेगा इंडिया, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया,,,, इसको सार्थक बनाने के लिए सूबे के गृह मंत्री अनिल विज प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर खेलो इंडिया जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाती है। इस बार इसकी मेजबानी हरियाणा को मिली है। जिसके मद्देनजर हरियाणा सरकार द्वारा खेलो को बढ़ावा देने के लिए उच्च स्तर के खेल स्टेडियम तैयार किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला छावनी में वॉर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। 12 एकड़ की भूमि में तैयार किये जा रहे वॉर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में सबसे पहले फीफा एप्रूव्ड सिंथेटिक टर्फ वाला फुटबॉल ट्रैक जिसकी पेरिफेरी में 400 मीटर का सिंथेटिक ट्रैक रनिंग और रिले दौड़ के लिए बनाया जा रहा है। जिसमे 3750 ऑडियंस के बैठने की कैपेसिटी है। इसे 115 करोड़ रुपयो से बनकर तैयार किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Recommended News

Related News

static