प्रद्युम्न मर्डर केस में सरकार CBI से जांच करवाने के लिए तैयार: शर्मा

9/14/2017 11:53:50 AM

चंडीगढ़(बंसल/ पांडेय): हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनैशनल स्कूल में प्रद्युम्न की मृत्यु के मामले की जांच प्रदेश सरकार द्वारा सी.बी.आई. से करवाने के लिए तैयार है, यदि प्रद्युम्न के माता-पिता की तसल्ली पुलिस की जांच से नहीं होती है। शर्मा कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यह मामला अब सर्वोच्च न्यायालय में पहुंच गया है। इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रखी गई अगली तारीख को प्रदेश सरकार द्वारा की गई जांच को प्रस्तुत किया जाएगा। हरियाणा सरकार को पुलिस की जांच पर पूरी निष्ठा और विश्वास है। 

उन्होंने कहा कि यदि प्रद्युम्न के माता-पिता कोर्ट में प्रस्तुत किए जाने वाले पुलिस चालान से संतुष्ट नहीं होते हैं तो सरकार इस मामले की जांच सी.बी.आई. को सौंपने के लिए तैयार है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्कूलों से लेकर महाविद्यालय तक विद्यार्थियों की रक्षा एवं सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से सजग है। इस मामले शैक्षणिक संस्थाओं के लिए कुछ हिदायतें तैयार करने के लिए 
14 सितंबर को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वे बैठक करेंगे।