मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद दोबारा शुरू, प्रशासन ने तैयारी की फुल

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 09:16 PM (IST)

अनाज मंडियों में गेहूं की अवाक ज्यादा होने की वजह से सरकार ने 2 दिन शनिवार और रविवार के लिए गेहूं की सरकारी खरीद पर रोक लगा दी थी क्योंकि गेहूं की अवाक ज्यादा हो रही थी और उठान इतनी जल्दी से नहीं हो पा रहा था जिससे मंडियों के शेड पूरी तरह से भर गए थे l  जिसके बाद आज से फिर मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद दोबारा शुरू कर दी गई है !

वही अंबाला की अनाज मंडी के सचिव ने बताया की सरकार ने 2 दिन के लिए सरकारी खरीद बंद कर दी थी जो आज से फिर चालू कर दी गई है और इन 2 दिनों में मंडी से काफी उठान हो गया है और अब शेड दोबारा से खाली हो गए हैं,..वही अब जो भी माल खरीदा जाएगा वह साथ ही साथ उठवा दिया जाएगा !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News

static