धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, तिरुपति बालाजी मंदिर में किए दर्शन
punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 09:09 PM (IST)
हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आज पहली बार वे अपने परिवार के साथ आए हैं। जहां पर पहुंचने के बाद उनका सैन्य सम्मान के साथ स्वागत किया गया,.. वही उन्होने धर्मनगरी के तिरुपति बालाजी मंदिर,ब्रह्मसरोवर,गीता स्थली ज्योतिसर सहित कई धार्मिक स्थलों का परिवार के साथ पहुंच कर दौरा किया और तिरुपति बालाजी मंदिर, ज्योतिसर मंदिर, मां भद्रकाली मंदिर के दर्शन कर माथा टेका