बाबा की साध्वियों का होगा मेडिकल टेस्ट, लड़कियां नहीं छोड़ रहीं डेरा

8/31/2017 2:05:06 PM

सिरसा: बहुचर्चित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वियों के यौन शोषण के 2 मामलों में 10-10 साल की सजा सुनाई गई। वहीं डेरा सच्चा सौदा के ‘शाही बेटियां बसेरा’ में रह रही 10 लड़कियों ने डेरा छोडऩे से इन्कार कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन अब इन लड़कियों का मेडिकल करवाने की तैयारी में है। 


उपमंडलाधीश परमजीत सिंह चहल एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी गुरप्रीत कौर सहित अन्य अधिकारियों ने घंटों माथापच्ची की। लड़कियों को समझाने की कई कोशिशें की गईं लेकिन वे नहीं मानीं। ये सभी लड़कियां 18 वर्ष से अधिक आयु की हैं और काफी अर्से से डेरे में रह रही हैं। हालांकि आज प्रशासन की टीम ने एक नाबालिग लड़की को शाही बेटियां बसेरा से निकाला। 

दरअसल डेरा सच्चा सौदा में से प्रशासन ने 2 रोज पहले 34 अनाथ बच्चों को और गत दिवस डेरे में बने शाही बेटियां बसेरा से 18 बच्चियों को निकाला था। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार अभी भी 11 लड़कियां बसेरा में मौजूद थीं। उपमंडलाधीश, बाल संरक्षण अधिकारी सहित टीम बसेरा में पहुंची। यहां मौजूद 11 में से 10 बालिग लड़कियों ने डेरा छोडऩे से इंकार कर दिया। इन लड़कियों के रहने और खाने-पीने के अलावा पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी डेरे की ओर से वहन किया जाता है। 

इस सिलसिले में जिला बाल संरक्षण अधिकारी गुरप्रीत कौर ने बताया कि 18 साल से अधिक आयु की लड़कियों ने एस.डी.एम. को लिखित में दिया है कि वे डेरा छोड़कर नहीं जाना चाहतीं। बता दें कि 23 जनवरी, 2007 को डेरे में शाही बेटियां बसेरा की स्थापना की गई थी। यहां पर डेरे की ओर से गोद ली गई बेटियों को रखा जाता है। उनकी परवरिश व पढ़ाई-लिखाई डेरे की ओर से करवाई जाती है।