Watch Video: इस गर्भवती महिला पर भारी पड़ी नोटबंदी, जानिए कैसे ?

12/20/2016 11:01:36 AM

गुहला चीका: गुहला चीका के गांव भागल की एक गर्भवती महिला ने नोटबंदी के चलते बैंक की लाइन में अपना बच्चा खो दिया। दरअसल गर्भवती महिला रीना इलाज के लिए पैसे इकट्ठा करने को लेकर लगातार 3 दिनों से बैंक की लाइनों में लग रही थी, लेकिन इसके बावजूद भी बैंक से उसे सिर्फ 2000 रुपए ही मिले। महिला की डिलिवरी नजदीक थी, जिस कारण लाइन में लगने से उसके पेट में दर्द होने लगा। परिजनों से तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से महिला ने बच्चा तो जन्मा लेकिन इस दौरान बच्चे की मौत हो गई।

पीड़ित परिवार ने बैंक मैनेजर से इलाज के लिए 6 हजार रुपए भी मांगे थे। मगर बैंक मैनेजर ने पैसे देने से इंकार कर दिया था। हालांकि पाड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस में भी दी है। मगर पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। गौरतलब है कि इस महिला की दो बेटियां हैं, और अब जो बच्चा हुआ था वो बेटा था।