यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, 10 दिन तक रद्द रहेंगी ये गाड़ियां

7/3/2017 6:52:59 PM

अंबाला (कमलप्रीत सभ्रवाल): कैंट रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की परेशानी 10 दिन के लिए बढ़ने वाली हैं। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य स्टेशनों तक जाने के लिए अन्य साधनों का प्रयोग करना होगा। उत्तर रेलवे के दि‍ल्ली मंडल के दि‍ल्ली-मेरठ सिटी-सहारनपुर रेल सेक्शन पर मेरठ सिटी तथा दौराला स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण के नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किया जाना है। यह कार्य 4 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान कैंट रेलवे स्टेशन से निकलने वाली 10 मेल रेल गाड़ियों सहित 6 पैसेंजर गाड़ियों को रद्द किया गया है अौर 6 के रूट बदले गए हैं। इसकी जानकारी केंट रेलवे स्टेशन के अधीक्षक हंसराज ने मीडिया को दी। हंसराज ने बताया कि इस रूट के यात्रियों की सुविधाओं के लिए कैंट स्टेशन पर लगातार उद्घोषणा की जा रही है। रेल अधिकारियों ने पैसेंजर से सहयोग की अपील की है।

जानिए, कौन सी गाड़ियां रहेंगी रद्द व किनके बदले रूट
(14645) दि‍ल्ली जं.-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस बरास्ता शामली-टपरी 7 से 14 जुलाई 
(14646) जम्मूतवी-दि‍ल्ली जं. शालीमार एक्सप्रेस बरास्ता टपरी-शामली 6 से 13 जुलाई 
(12688/22688) देहरादून-मदुरै/चंडीगढ़-मदुरै सुपर फास्ट एक्‍सप्रेस बरास्ता टपरी-शामली - 7,10  ओर 14 जुलाई 
(24155) इलाहाबाद-ऊधमपुर द्वि-साप्ताहिक एक्‍सप्रेस बरास्ता खुर्जा-गाजियाबाद - दिल्ली जंक्शन-अंबाला 11 जुलाई 

(24156) ऊधमपुर-इलाहाबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस बरास्ता अम्बाला-दिल्ली जंक्शन - गाजियाबाद -खुर्जा 12 जुलाई तक बीच रास्ते रद्द मेल व सुपरफास्ट रेल गाड़ियां है। 
इसी तरह पैसेंजर ट्रेन में प्रारंभ होने वाली ट्रेन में(64561) दि‍ल्ली-अम्बाला एमईएमयू सहारनपुर स्टेशन पर 4 से 14 जुलाई तक रद्द 

(64562) अम्बाला-दि‍ल्ली जं. एमईएमयू सहारनपुर स्टेशन से प्रारंभ - 4 से 14 जुलाई  तक 

इसी तरह स्पेशल सुपरफास्ट में (04401) आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 3,7,10 14 जुलाई

(04402) श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 4,8,11 15 जुलाई 

(14521/14522) दि‍ल्ली जं.-अम्बाला-दि‍ल्ली जं. एक्सप्रेस 4 से 14 जुलाई 

(14681/14682) नई दि‍ल्ली-जलंधर इंटर सिटी एक्सप्रेस 7 से 14 जुलाई 

(19325) इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 4,7 11 जुलाई 

(19326) अमृतसर- इंदौर एक्सप्रेस 5,8 12 जुलाई 

(18237) बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस 5 से 12 जुलाई 

(18238) अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ एक्सप्रेस 7 से 14 जुलाई

(54542) अम्बाला-मेरठ सिटी पैसेंजर 6 से 13 जुलाई ,(54541) मेरठ सिटी-अम्बाला पैसेंजर 7 से 14 जुलाई

(54303 ) दि‍ल्ली जं.-कालका पैसेंजर 6 से 13 जुलाई

(54304) कालका-दि‍ल्ली जं0 पैसेंजर 7 से 14 जुलाई 

(54540) अम्बाला-हज़रत निजामुद्दीन पैसेंजर 6 से 13 जुलाई 

(54539) हज़रत निजामुद्दीन-अम्बाला पैसेंजर 7 से 14 जुलाई तक प्रभावित रहेगी। हंसराज के मुताबिक यात्रियों की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए 6 टर्न के रूट में परिवर्तन किया गया है।