EXIT Poll: हरियाणा में बन रही भाजपा की सरकार, दुष्यंत रहे हार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 08:52 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान खत्म होते ही विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। अधिकतर सर्वे के मुताबिक, हरियाणा में भाजपा की सरकार बन रही है। टीवी चैनलों की सर्वे रिपोर्टस के मुताबिक, उचाना कलां के जेजेपी प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला हार रहे हैं, कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला को कड़ा सामना मिल सकता है।
 

हरियाणा विधानसभा चुनाव  भाजपा कांग्रेस जजपा अन्य
एबीपी न्यूज/सी वोटर 72 8 - 10
आज तक/एक्सिस 32-44 30-42 06-10 06-10
न्यूज18 इंडिया 75 10 02 05
जन की बात 57 17   17
न्यूज एक्स 77 11   02
पोल ऑफ पोल 63 16   11
टाइम्स नाउ  71 11   8
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट 75 09   06
टीवी 9 भारतवर्ष 47 23   20

एग्जिट पोल के मुताबिक, हरियाणा में आने वाली सरकार भाजपा की होगी, जिसके 50 प्रतिशत चांस बताए गए हैं।

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर हुए मतदान हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों का द्वेष ईवीएम में कैद किया गया गया। राज्य की जनता ने इस बार पिछले चुनाव अपेक्षा इस बार कम मतदान किया है। पिछले चुनावों की बात करें तो मतदाताओं ने 76.13 वोटिंग की थी। लेकिन इस बार मतदान लगभग खत्म होने ही वाला है, जबकि 6 बजे तक सिर्फ 61.41 प्रतिशत ही वोटिंग हो पाई है। 

पिछले चुनाव की बात करें तो इसमें कुल 1351 उम्मीदवार, कुल मतदाता -1,61,58,117, कुल 1,24,26,968 वोट पोल हुए और 76.13  वोट प्रतिशत रहा। वहीं इस बार वोटरों की संख्या एक करोड़ 83 लाख से ऊपर है। हालांकि यह तो अब आने वाली 24 तारीख ही तय करेगी कि जनता किसे अपना नेता चुना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static