एक साथ हो सकते हैं लोकसभा व विधानसभा चुनाव !

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 07:32 AM (IST)

25 फरवरी को भंग की जा सकती है विधानसभा ?

हिसार (संजय अरोड़ा): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित उनकी कैबिनेट के मंत्री भले ही हरियाणा विधानसभा के चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ करने की संभावनाओं से इन्कार कर रहे हों, मगर प्रदेश के सियासी गलियारों में विधानसभा चुनाव संसदीय चुनाव के साथ ही करवाए जाने की चर्चा पूरी गर्म है । इसी बीच सूत्रों की मानें तो ऐसी भी संभावना है कि 25 फरवरी के आसपास हरियाणा विधानसभा भंग भी की जा सकती है ।

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव इसी वर्ष अक्तूबर माह में होने हैं जबकि संसदीय चुनाव अप्रैल में हो सकते हैं । सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से जींद उपचुनाव जीतने के बाद भाजपा उत्साहित है और चंडीगढ़ में प्रशासनिक स्तर पर गतिविधियां तेज हैं उससे यही कयास लग रहे हैं कि कहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव भी संसदीय चुनावों के साथ ही करवाए जाने की तैयारी तो नहीं । वहीं विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक सरकार 20 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान 25 फरवरी के करीब विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकती है ।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News

static