हरियाणा: बीजेपी को मिला 7 निर्दलीय उम्मीदवारों का सर्मथन, JJP भी कर रही मंथन

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 02:08 PM (IST)

डेस्कः  हरियाणा में बहुमत के आंकड़ों से दूर दिख रही भारतीय जनता पार्टी को निर्दलीय विधायकों का साथ मिल गया है। बीजेपी को हरियाणा में सिर्फ 40 सीटें मिली थीं और 6 सीटों की दरकार थी। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी को 7 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन कर दिया है, जिसमें गोपाल कांडा भी शामिल हैं।  पहले पांच नेताओं ने समर्थन का ऐलान किया, बाद में दो विधायक भी साथ आ गए।

गुरुवार देर रात हरियाणा के पांच निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा बीजेपी के प्रभारी और महासचिव अनिल जैन से मुलाकात कर हरियाणा में बीजेपी को समर्थन देने पर मुहर लगा दी। यानी अब बीजेपी के पास कुल 40+7= 47 विधायकों का समर्थन हो गया है।

इन विधायकों ने की जेपी नड्डा और अनिल जैन से मुलाकात  

  •  रणधीर गोलन- पुंडरी
  •  बलराज  कुंडू- महम
  •  रणजीत सिंह- रानियां
  • राकेश दौलताबाद- बादशाहपुर
  • गोपाल कांडा – सिरसा
  • सोमवीर सांगवान- दादरी
  • धर्मपाल गोंदर- नीलोखेड़ी

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static