हरियाणा: रविशंकर का बयान, गोपाल कांडा से समर्थन नहीं लेगी BJP(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 04:27 PM (IST)

डेस्क:  हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद के बीच खबर है कि बीजेपी गोपाल कांडा  से समर्थन नहीं लेगी।

दरअसल, हरियाणा के सिरसा से विधानसभा चुनाव जीतने वाले लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर चर्चा में आ गए है। उन्होंने कहा है कि उनके साथ सभी निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है। हालांकि गोपाल कांड की पृष्ठभूमि को देखते हुए बीजेपी के साथ उनके जुड़ने को लेकर विवाद शुरू हो गया।

PunjabKesari

खुद बीजेपी के अंदर से कांडा के खिलाफ आवाज उठने लगी. मध्‍य प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने हरियाणा में सरकार बनाने के लिए निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा के साथ आने पर ऐतराज जताते हुए पार्टी से अनुरोध किया कि अपने साथ केवल साथ-सुथरे लोगों को ही रखें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static