हरियाणा: प्रधानमंत्री आवास पर तैनात बीएसएफ का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 06:10 PM (IST)

सोनीपत (संजीव दीक्षित): पूरे विश्व में आतंक का दूसरा नाम बन चुका कोरोना वायरस अब देश के प्रधानमंत्री के आवास तक पहुंच चुका है। नई दिल्ली में पीएम आवास पर तैनात हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान राजेश कोरोना पॉजिटिव मिला है। हरियाणा के सोनीपत जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। राजेश पांच दिन पहले ही सोनीपत अपने घर वापस आया था। कोरोना के लक्षण होने के कारण उसने अपना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाया गया है।

दरअसल, यहां सोनीपत में आज कुल 20 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से एक बीएसएफ का जवान राजेश भी है। राजेश शिव कॉलोनी के रहने वाला है और मोतीबाग में तैनात है और ड्यूटी प्रधानमंत्री आवास पर थी। बता दें कि हरियाणा के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिलों में सोनीपत तीसरे नंबर पर चल रहा है। राहत की बात यह है कि कुल मामलों में से 139 मरीज ठीक भी चुके हैं, लेकिन अभी नए मामलों के सामने आने का सिलसिला थमा नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static