हरियाणा में डरा रहा कोरोना, आज फिर मौतों का रिकॉर्ड टूटा, 2277 नए केस मिले

9/6/2020 8:42:41 PM

डेस्क: हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का रिकॉर्ड टूट गया। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबकि आज 25 मरीजों की मौत हो गई, जोकि अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मौते हैं। राज्य में अब मरने वालों की संख्या 806 पहुंच गई है। वहीं इसके साथ कोरोना के 2277 नए पॉजिटव केस सामने आए। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अभी तक कुल 76549 नए केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 15692 मामले सक्रिय हैं। इसके साथ 255 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 218 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 37 वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में अभी तक 60051 लोग कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। अभी प्रदेश की रिकवरी रेट 78.45 है।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (06 सितंबर)-



गंभीर हालात वाले मरीजों का विवरण-

vinod kumar