हरियाणा चुनाव: पिछले पांच सालों में सीएम खट्टर की संपत्ति में हुई 11 गुना बढ़ोत्तरी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 04:00 PM (IST)

करनाल (ब्यूरो): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को करनाल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अपने नामांकन में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया। नवीनतम हलफनामे के अनुसार पिछले पांच साल में सीएम खट्टर सपंत्ति में वृद्धि देखने को मिली। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की चल संपत्ति में 8.28 लाख रुपए से बढ़कर 94 लाख रुपए हो गई है। वहीं उनकी अचल संपत्ति पांच सालों में 53 लाख रुपए से घटकर 33 लाख रुपए रह गई है। 

सीएम खट्टर की चल संपत्ति में 15 हजार रुपए नकद और 93.85 लाख रुपए बैंक जमा और एफडीआर शामिल है। इतनी संपत्ति होने के बाद भी खट्टर के पास कोई कार या गहने नहीं है। 2014 के विधानसभा चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दायर खफनामे में रोहतल जिले के ग्राम बनियानी, तहसील कलानौर में 20 कनाल कृषि भूमि, 150 वर्ग गज का घर और 8.29 लाख रुपए बैंक में जमा होने का जिक्र किया था। दोनों घर और कृषि भूमि उन्हें विरासत में मिली है।

उनके नवीनतम हलफनामे के अनुसार, खट्टर की 20 कनाल कृषि भूमि अब 12 रह गई है। उनके घर का बाजार मूल्य में कोई वृद्धि नहीं हुई है। वहीं 2014 में खट्टर पर 6.2 लाख रुपए का कर्ज था। हालांकि उनके ताजा हलफनामे में उन्होंने कर्ज मुक्त बताया है। 2013-14 में दायर आयकर रिटर्न में मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर ने अपनी आय 2.73 लाख रुपए घोषित की थी।  वित्त वर्ष 2018-19 में आईटीआर में इसे 28.95 लाख रुपए बताया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static