नूंह हिंसा के बाद हरियाणा सरकार ने गिराईं 1200 से ज्यादा इमारतें, ज्यादातर एक ही समुदाय की

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 11:02 AM (IST)

नूंह:  हरियाणा के नूंह जिले में शोभा यात्रा के दौरान पथराव के बाद हरियाणा सरकार ने अवैध सम्पतियों को गिराने का काम शुरू किया, हालाकि हाई कोर्ट ने इस कार्रवाई पर रोक लगा दी है। कई लोगों के घरों पर खट्टर सरकार ने बुलडोजर की कार्रवाई की थी, जिनमें से ज्यादातर मुसलमानों के घर थे। अब तक 1200 से ज्यादा इमारतों को गिराया जा चुका है, जिनमें घर और दुकानें शामिल हैं।

 

नूंह जिले में महज पांच दिनों में ही 1,208 इमारतें और अन्य स्ट्रक्चर ध्वस्त कर दिए गए, जिनमें अधिकांश मुस्लिम समुदाय के हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि ध्वस्त की गई संपत्तियां नूंह, नलहर, पुन्हाना, तौरू, नांगल मुबारकपुर, शाहपुर, अगोन, अदबर चौक, नलहर रोड, तिरंगा चौक और नगीना के शहरों और गांवों में थीं, जहां बड़ी संख्या में इमारतों को गिराया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई इमारतें अवैध नहीं थीं, उसके बावजूद उन्हें गिरा दिया गया। 
 



 
नूंह में सबसे ज्यादा मेव मुसलमान
हरियाणा के नूंह में 10 दिन पहले जहां पर सांप्रदायिक हिंसा भड़की वहां पर मुस्लिम आबादी 70 फीसदी है। यही नहीं नूंह के आसपास के इलाकों में भी मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी है। 2011 की जनगणना की बात करें तो नूंह के पड़ोसी जिले मेवात में 70 फीसदी मुस्लिम आबादी है। पूरे हरियाणा की बात करें तो यहां पर 7.2 फीसदी मुस्लिम आबादी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static