IAS रानी नागर पर हुआ हमला, बहन को लगी चोट, FACEBOOK पर शेयर किया दर्द

5/31/2020 4:58:32 PM

हरियाणा डेस्कः अक्सर विवादो में रहने वाली चर्चित आईएएस अधिकारी रानी नागर और उनकी बहन के ऊपर शुक्रवार रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान रानी नागर तो बच गईं, लेकिन उनकी बहन रीमा नागर को गंभीर चोटें आई हैं। इस संबंध में रानी नागर ने ट्वीट और फेसबुक के जरिये जानकारी दी।  

रानी नागर ने बताया कि वह अपनी बहन रीमा के साथ शनिवार रात लगभग नौ बजे अपने गाजियाबाद के पंचवटी कॉलोनी स्थित घर पर थीं और घर के बाहर टहल रही थीं। उसी समय एक व्यक्ति मकान नम्बर बी-96 न्यू पंचवटी कॉलोनी से निकलकर उनके सामने आ गया और जब तक वह कुछ समझ पातीं। आरोपी ने एक लोहे के रॉड से उनके ऊपर हमला कर दिया। इसके तुरन्त बाद उस व्यक्ति ने मेरी बहिन रीमा नागर के पैर में लोहे की रॉड से हमला किया जिससे मेरी बहिन रीमा नागर के पैर में बहुत चोट आई।

मेरी बहन रीमा नागर पैर से चलने में अभी असमर्थ हो गयी हैं और उनके पैर में नील भी पड़ गये हैं।  बता दें कि इस्तीफा देते हुए आईएएस अधिकारी रानी नागर ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। हरियाणा की मनाेहर सरकार ने आईएएस रानी नागर का इस्तीफा नामंजूर कर दिया था। 

विवादों से जुड़ा रहा है कैरियर
रानी नागर ने वर्ष 2018 के दौरान एक आईएएस पर भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। यह मामला सीएम ऑफिस भी पहुंचा था। नागर ने एक कैब ड्राइवर पर भी अभद्रता का आरोप लगाया था। सिरसा जिला के डबवाली में एसडीएम पद पर रहते हुए उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया था।



पहले भी बताया था जान का खतरा 
आईएएस रानी नागर व उनकी बहन रीमा नागर ने 17 अप्रैल 2020 को जारी वीडियो में कहा है कि अगर उन्हें कुछ हो जाए या वे लापता हो जाएं तो उनके इस वीडियो को बतौर बयान सीजेएम चंडीगढ़ की अदालत में विचाराधीन केस संख्या 3573/2019 में दर्ज कराएं। आईएएस रानी नागर ने कहा है कि वरिष्ठ आईएएस सुनील गुलाटी व चंडीगढ़ पुलिस के कुछ अफसरों के खिलाफ उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हुआ है। वे दिसंबर 2019 से यूटी गेस्ट हाउस चंडीगढ़ के कमरा नंबर 311 में किराए पर रह रही हैं।

 

Isha