हरियाणाः Lockdown के बीच एक महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म, घर में खुशी का माहौल

4/24/2020 6:06:07 PM

कैथल(सुखिवंद्र)- एक तरफ जहां पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। भारत में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। कई लोग संक्रमित हैं, वहीं सरकार ने इससे बचाव के लिए लॉकडाउन घोषित किया है। इस बीच हरियाण के कैथल में रहने वाली एक महिला के चार बच्चों को जन्म दिया है। इनमें से एक लड़की और  दो लड़के है। फिलहाल तीनों बच्चों को ग्लास वार्मर में रखा गया है क्योकि उनका जन्म टाइम से पहले हो गया है। 

डॉ अनिल कुमार के अनुसार बच्चों का जन्म टाइम से पहले हुआ है और उनका वजन भी कम है जिसके लिए तीनों बच्चों को ग्लास वार्मर में रखा गया है ताकि वजन और समय पूरा किया जा सके। तीनों बच्चे व मां फिलहाल स्वस्थ है व डिलीवरी नार्मल हुई है। बच्चों की मां बलविंदर कौर ने बताया की उसकी पहले एक लड़की है और अब तीन बच्चे पैदा  हुए हैं जिससे वो खुश है। नये मेहमानों के घर आने से पूरा परिवार भी खुश है। 

आपको बता दें इससे पहले हरियाणा के पानीपत में एक महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया था। चारों बच्चों का वजन कम था जिस कारण उन्हें नर्सरी में दाखिल करवाया गया था पर उन सभी की मौत हो गई थी।

Isha