Haryana Nuh Braj Mandal yatra: जलाभिषेक के लिए पहुंचे शहरवासी, प्रशासन ने ID देखकर नलहड़ मंदिर जाने की दी इजाजत
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 08:31 AM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल आज ब्रजमंडल यात्रा (Braj Mandal Yatra) निकालने जा रहा है। हालांकि, हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन (Nuh DC) ने यात्रा को मंजूरी नहीं दी है। फिलहाल, नूंह में धारा 144 लगाई गई है। साथ ही नूंह में स्कूल-कॉलेज, बैंक और ऑफिस भी बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं को भी बैन कर दिया है।
बता दें कि नूंह शहर के 25 से 30 लोग नल्हड महादेव मंदिर पर श्रावण मास के आखिरी सोमवार को जल अभिषेक करने के लिए पहुंचे तो लोगों को मंदिर से 3 किलोमीटर पहले नाके लगाकर रोक दिया गया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर जब शहर के लोगों ने पूछा तो वहां पर खड़े पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मंदिर में किसी की भी कोई एंट्री नहीं है लेकिन जब उन्होंने कहा कि हम मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रहे हैं और हमारे पास जो समान है वह भी पूजा अर्चना का है, हमें जाने दीजिए। तब वहां पर खड़े अधिकारियों ने कहा कि किसी को कोई इजाजत नहीं है कुछ देर बाद लोगों में तथा पुलिस कर्मियों में नोक झोंक भी होने लगी, लेकिन तभी वहां पर सभी लोगों के पहचान पत्र मांगे गए। जिन लोगों ने पहचान पत्र दिखाएं, उन लोगों को जाने दिया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)