Haryana Nuh Violence: जानिए कौन है Bittu Bajrangi, जिसकी वीडियो ने करवाई थी हिंसा! आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 08:14 AM (IST)

नूंह:  हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा से जुड़े एक केस में बिट्‌टू बजरंगी(bittu bajrangi ) को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एक दिन पहले ही उसे नूंह जिले की तावडू क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (CIA) की टीम ने फरीदाबाद स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया था।



बिट्‌टू की गिरफ्तारी के लिए सोशल मीडिया पर मांग की जा रही थी। नूंह पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद सदर थाने में IPC की धारा 148,149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 और आर्म्स एक्ट के तहत ASP उषा कुंडू की शिकायत पर केस दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस टीमों ने हिंसा से जुड़े वीडियो की जांच भी की। इस FIR के आधार पर ही बिट्‌टू की गिरफ्तारी हुई।

PunjabKesari

बिट्‌टू ने कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर डाले
 

बिट्‌टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार है। बिट्‌टू गौरक्षा बजरंग फोर्स नाम के संगठन का अध्यक्ष भी है। इसी संगठन ने ब्रजमंडल यात्रा में शामिल होने के लिए 31 जुलाई को पोस्टर बांटे थे। इसके साथ ही नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले बिट्‌टू बजरंगी ने कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे। इस मामले में उस पर केस दर्ज हुआ था। हालांकि उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था।



क्या कहा बिट्टू ने वीडियो में 

 

31 जुलाई से पहले सोशल मीडिया पर बिट्‌टू बजरंगी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बिट्‌टू ने कहा, ''उनको पूरी लोकेशन दे दो, मैं कहां-कहां आ रहा हूं। नहीं तो बाद में बोलेंगे, बताया नहीं कि हम आए और मुलाकात नहीं हुई। इसलिए हम पूरी लोकेशन दे रहे हैं। हमारे लिए फूल माला तैयार रखना'। वीडियो के दौरान बिट्‌टू बजरंगी अपने समर्थकों को भी दिखाता है। बिट्‌टू बजरंगी कहता है कि वह इस वक्त फरीदाबाद के पाली में है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिट्‌टू का ये वीडियो हिंसा वाले दिन यानी 31 जुलाई की सुबह का है।

PunjabKesari

 

लुंगी पकड़ भाग रहे बिट्टू को पुलिस ने ऐसे किया था काबू.... देखिए वीडियो

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static