Haryana Nuh Violence: नूंह में 13 दिनों के बाद इंटरनेट सेवा बहाल, हिंसा के बाद प्रशासन ने किया था बंद

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 08:17 AM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद आज सोमवार को इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। जिला प्रशासन ने हिंसा के 13 दिनों बाद आज नूंह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बंद इटनेट सेवा की शुरूआत कर दी गई है।  

PunjabKesari

विवादित पोस्ट करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई 

बताया जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से सोशल मीडिया पर निगरानी जारी रखी जाएगी। किसी भी तरह के विवादित पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नूंह में 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए थे। बाद में हालात में सुधार के बाद खोल दिया गया था। 

PunjabKesari

कल हुई महापंचायत में लिया गया ये फैसला 

इधर नूंह में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद नूंह पलवल बॉर्डर पर पोंडरी गांव में पिछले कल रविवार को सर्व हिंदू समाज की महापंचायत हुई। महापंचायत में बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें ब्रजमंडल की अधूरी यात्रा को फिर निकाल कर पूरी का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही 28 अगस्त का दिन यात्रा के लिए तय किया गया है। जानकारी के मुताबिक नल्हड़ के शिव मंदिर से दोबारा यह यात्रा शुरु की जाएगी।

PunjabKesari

बता दें की 31 जुलाई को नूंह में उस समय साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी जब कुछ हिन्दू संगठनों द्वारा जलाभिषेक यात्रा निकल रही थी। इस हिंसा की चिंगारी न केवल मेवात बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों तक भी पहुंच गई थी। जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों की जान चली गई थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static