नूंह में हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन: अब इस नामी होटल को किया जमींदोज, यहीं से हुई पत्थरबाजी

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 10:09 AM (IST)

नूंह (अनिल मोहिनिया): नूंह हिंसा के बाद हरियाणा सरकार सख्ती के कार्रवाई कर रही है। लगातार 2 दिन सरकार द्वारा नजायज कब्जे कर बनाई गई दुकानों और घरों को गिराया जा रहा है। सरकार का ये एक्सन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। नूंह में बने सहारा होटल को जमींदोज कर दिया गया। ऐसा आरोप लगाया जा रहा है  कि इसी होटल से पत्थरबाजी हुई थी। पुलिस द्वारा 6.15 बजें तोड़फड़ शुरू की गई थी। इस मौके  एसडीएम समेत सारे अधिकारी मौजूद है। 

PunjabKesari

बता दें कि नूंह में 31 जुलाई को बृज मंडल शोभा यात्रा निकालनी थी जिस पर उपद्रवियों द्वारा पथराव किया गया था पथरा बिल्डिंगों की छत ऊपर से किया गया था उन बिल्डिंग को की जिला प्रशासन ने अब पहचान कर ली है तथा जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार उन पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। आज सहारा होटल कम रेस्टोरेंट पर जिला प्रशासन ने पीला पंजा चलाया यह कार्रवाई सुबह 7:00 बजे से पहले ही शुरू कर दी गई इस 4 मंजिला इमारत पर से ही उपद्रवियों द्वारा पथराव किया गया था यात्रा के ऊपर तथा वहां पर जो पुलिस मौजूद थी उसके ऊपर भी इसी बिल्डिंग से पथराव किया गया था।

 PunjabKesari

ड्यूटी मजिस्ट्रेट विनेश कुमार डीटीपी ने बताया कि यह बिल्डिंग है जिस को हिंसा वाले दिन उपद्रवियों द्वारा इस्तेमाल किया गया था तथा यह बिल्डिंग अवैध रूप से बनाई गई है इसलिए इस बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है उन्होंने कहा कि अभी और भी ऐसी बिल्डिंगों की पहचान हुई है उन्हें भी इसी तरीके से तोड़ा जाएगा। इस कार्रवाई के समय एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन नायब तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static