नूंह हिंसा के बाद एक्शन में हरियाणा पुलिस, रोहिंग्याओं की झुग्गियों पर चलाया पीला पंजा

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 10:53 AM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : हरियाणा के मेवात-नूंह में हुए दंगों के बाद अब हरियाणा पुलिस की नींद खुल गई है। पुलिस ने दंगों की शुरुआती जांच के बाद नूंह में रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने तावडू में करीब 50 रोहिंग्याओं मुसलमानों की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया है। जांच में सामने आया है कि यह लोग हिंसा में शामिल थे। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक इन रोहिंग्याओं ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था। इतना ही नहीं शुरुआती जांच में ये लोग हिंसा में शामिल पाए गए। ऐसे में पुलिस ने अवैध कब्जा पर गुरुवार शाम को बुलडोजर चलाया।

PunjabKesari

यह कार्रवाई जिला उपायुक्त के आदेशों पर हुई है। तावडू में बड़ी संख्या में रोहिंगिया रह रहे थे। इस दौरान डयूटी मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ दहिया मौजूद रहे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जा हटाया गया। तावडू के सेक्टर-11 की 7 कनाल, 2 मरला जमीन पर लगभग 50 झुग्गियां पिछले लंगे समय से बनी हुई थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static