राम रहीम के जेल जाने के बाद दोफाड़ होने की कगार पर डेरा सच्चा सौदा

9/7/2017 2:55:24 PM

सिरसा: हरियाणा में यहां बेगू रोड पर स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के साध्वी बलात्कार मामले में जेल जाने बाद अब डेरा सच्चा सौदा दोफाड़ होने की कगार पर है। लगभग छह दशक पूर्व डेरा सच्चा सौदा की स्थापना से जुड़े अनुयायी अब डेरा के संस्थापक शाह मस्ताना जी धाम की ओर देखने तथा संत शाह जी मस्ताना परिवार से संपर्क साधने लगे हैं।  डेरा प्रमुख के लंबे समय तक के लिए जेल जाने के बाद डेरा के संचालन के लिए उनके परिवार से किसी को गद्दीनशीं करना समय की मांग है लेकिन डेरा प्रमुख के परिवार को यह डर सता रहा है कि कहीं पुराने अनुयायी उनके परिवार को डेरा से बाहर का रास्ता न दिखा दें इसलिए डेरा प्रबंधन नया डेरा प्रमुख बनाए जाने की बात को बार-बार सिरे से खारिज कर रहा है। 

सूत्रों के अनुसार कई दिनों की कवायद के बाद अब पुराने डेरा अनुयाइयों ने शाह मस्ताना जी धाम(पुराने डेरा)  की कमान एक बार फिर डेरा के संस्थापक शाह मस्ताना जी और शाह सतनाम जी के वंश को सौंपने का मन बनाया है। पुराने डेरा में शाह मस्ताना जी और शाह सतनाम जी के ही प्रवचन सुनाए जाएंगे। अनुयायियों ने यह भी तय किया है कि नए अनुयायी डेरा सच्चा सौदा से दूरी बनाकर रखेंगे और अपने नाम के आगे इंसा शब्द का इस्तेमाल भी नहीं करेंगे क्योंकि ये शबद गुरमीत राम रहीम सिंह ने इजाद किया था। अगर पुराने डेरा अनुयाइयों का यह प्रयास सिरे चढ़ जाता है तो शाह मस्ताना जी धाम एक बार फिर गुलशन हो जाएगा।