रणजीत मर्डर केस: 2 नवंबर को होगी मामले में अंतिम बहस

2017-10-31T16:54:15.88

पंचकूला(चंद्रशेखर धरणी): डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम जो दो साध्वियों से यौन शोषण के मामले में पंचकूला सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा बीस साल की सजा दिए जाने के बाद सुनारिया जेल में बंद हैं। उन्हीं के खिलाफ अदालत पंचकूला में चल रहे दूसरे मामले की कानूनी कार्रवाई भी अंतिम चरण की तरफ है। आज 31 अक्टूबर को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सिरसा डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबन्धक रणजीत सिंह मर्डर केस में सुनवाई हुई। इस मामले में दोनों पक्षों के वकीलों में फाइनल बहस हुई। वहीं मामले की आगली सुनवाई 2 नवंबर को होगी। अगली सुनवाई के दौरान भी पाइनल बहस जारी रहेगी। 

डेरा के प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या मामले के तार साध्वियों के मामले से ही जुड़े हुए हैं। रणजीत सिंह की भी हत्या 2002 में हत्या हुई थी। अज्ञात पत्र को प्रसारित करने में उसकी संदिग्ध भूमिका के लिए हत्या की गई थी। हत्या का शिकार बने दोनों लोगों के परिजन ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने नवम्बर 2003 में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। हत्या मामले में सीबीआई ने 30 जुलाई 2007 को आरोपपत्र दायर किया था। 

तीसरा मामला छत्रपति का भी इसी न्यायालय में विचाराधीन है। अभियोजन के मुताबिक सिरसा के पत्रकार छत्रपति की अक्तूबर 2002 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके अखबार ‘पूरा सच’ ने एक गुमनाम पत्र छापा था जिसमें बताया गया था कि किस तरह से सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में महिलाओं का यौन उत्पीड़न होता था।

Punjab Kesari