गृहमंत्री राजनाथ के बयान की इनैलो नेता ने की निंदा,कहा-SYL पर अपना दायित्व निभाए केंद्र

6/8/2017 11:24:37 AM

चंडीगढ़:इनैलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमें उन्होंने हरियाण को नसीहत दी है कि वह पंजाब से बाचतीत कर एस.वाई.एल. नहर निर्माण मुद्धे का समाधान करे।

उन्होंने कहा कि ऐसी सलाह देकर गृह मंत्री अपने उस संवैधानिक दायित्व से मुक्त होना चाहते हैं जिसके तहत सर्वोच्च न्यायालय के नहर निर्माण संबंधी निर्णय को लागू करवाना उनका कर्तव्य है। अरोड़ा ने कहा कि रावी-व्यास नदियों के अपने हिस्से के जल को हरियाणा की प्यासी धरती पर लाने के लिए हरियाणा ने धैर्य भी दिखाया है और सभी संभव प्रयास भी किए हैं।

उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह के बयान से ऐसा आभास होता है कि बातचीत को समस्या के समाधान का साधन बनाने का सुझाव पहली बार उन्होंने ही राज्यों की उत्तरी क्षेत्र की परिषद में दिया था। इनैलो नेता ने यह भी कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद गृह मंत्री का कहना कि हरियाणा यह मामला बातचीत द्वारा सुलझा ले, उच्चतम न्यायालय का अपमान भी है और संविधान में सेंध भी लगाता है।