राम रहीम की सजा के बाद हनीप्रीत के समर्थन में आया उसका परिवार

10/10/2017 3:42:28 PM

पंचकूला(चंद्रशेखर धरणी): राम रहीम की सजा के बाद हनीप्रीत के परिवार के लोग पहली बार उसके समर्थन में नजर आए। हनीप्रीत के परिवार के दो लोग पंचकूला सीजेएम अदालत में मौजूद हैं। हालांकि हनीप्रीत के परिवारवालों ने मीडिया से बातचीत करने से गुरेज की है। 6 दिन के पुलिस रिमांड के बाद हनीप्रीत अौर सुखदीप को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 3:45 पर मामले की सुनवाई होगी। 

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने हनीप्रीत को 3 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। इन दिनों में पुलिस ने हनीप्रीत से पूछताछ की लेकिन वह गुमराह करती रही। हनीप्रीत ने पुलिस के किसी भी सवालों का ठीक से जबाव नहीं दिया। रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस फिर से उसके 7 दिन के रिमांड की मांग करेंगी। राम रहीम के जेल जाने के बाद से हनीप्रीत के परिवार में से कोई भी सामने नहीं आया था लेकिन आज कोर्ट में उसके परिवार के सदस्य मौजूद हैं।