IG का दावा- नेपाल में नहीं है हनीप्रीत, विपासना से फिर होगी पूछताछ

9/19/2017 6:08:18 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): राम रहीम के दोषी करार होने के बाद से ही हनीप्रीत गायब है। हनीप्रीत को हरियाणा के साथ-साथ कई स्टेट की पुलिस ढूंढ रही है। वहीं हनीप्रीत के नेपाल भागने की खबरें आ रही थी लेकिन आईजी लॉ एंड आर्डर एएस चावला ने बयान देते हुए हनीप्रीत के नेपाल में होने की सूचना से इंकार किया। उन्होंने कहा कि हनीप्रीत नेपाल नहीं जा सकती है क्योंकि उसके पास एक ही पासपोर्ट है जो कि अथॉरिटी के पास है। 

आईजी ने जांच के मद्देनजर, मामले की संवेदनशीलता अौर गोपनीयता के चलते ज्यादा जानकारी नहीं दी है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि हमारी जांच सही दिशा में है, हनीप्रीत अौर आदित्य इंसां को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि डेरा चेयरपर्सन विपासना को दोबारा पूछताछ के लिए सम्मन किया गया है। कल की पूछताछ के दौरान कुछ सवालों के संतोषजनक जवाब न मिलने के चलते उनसे फिर से पूछताछ होगी। वहीं हिंसा के मुख्य आरोपी अौर पंचकूला जिले की 25 सदस्यीय कमेटी के प्रमुख चमकौर सिंह द्वारा अब तक 24 से 25 लाख रुपए की राशि बरामद कर ली गई है। ये रकम हिंसा के लिए सिरसा से आई 5 करोड़ की रकम में से ही है।