7 दिसंबर तक बढ़ाई गई हनीप्रीत की न्यायिक हिरासत, वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए हुई पेश(VIDEO)

12/1/2017 4:26:31 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): बलात्कारी राम रहीम की राजदार हनीप्ररीत की आज पंचकूला के सीजेएम की कोर्ट में पेशी हुई। जहां हनीप्रीत अंबाला जेल से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए पेश हुई। कोर्ट ने हनीप्रीत की न्यायिक हिरासत को 7 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। 7 दिसंबर को हनीप्रीत की पेशी होगी अौर उसी दिन उसे चार्जशीट की कॉपी दी जाएगी। हनीप्रीत साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने और देशद्रोह मामले की आरोपी है। 

हनीप्रीत समेत 15 लोगों के खिलाफ एसआईटी ने मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में 1200 पेज चार्जशीट दाखिल की गी। इसमें हनीप्रीत के साथ-साथ चमकौर और गुरमीत सिंह के पीए राकेश कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है। जबकि इसी चालान में सुरेंद्र धीमान, गुरमीत, शरणजीत कौर, दिलावर सिंह, गोंविद, प्रदीप कुमार, गुरमीत कुमार, दान सिंह, सुखदीप कौर, सीपी अरोड़ा, खरैती लाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है। 9 दिनों के रिमांड में हनीप्रीत ने दंगों में उसका हाथ होने की बात कबूली थी। इसके अलावा पुलिस को हनीप्रीत से मोबाइल ,लैपटॉप, डायरी और कई अहम दस्तावेज मिले थे। रिमांड के दौरान काबूली कई बातें चार्जशीट में मौजूद हैं।