नेपाल में ऐसे रह रही है राम रहीम की हनीप्रीत, खोजने में लगीं पुलिस की 10 टीमें

9/19/2017 11:32:37 AM

नई दिल्लीः सिरसा डेरा प्रमुख और रेप का दोषी राम रहीम सलाखों के पीछे है, अब पुलिस को तलाश है तो उसकी करीबी हनीप्रीत की। हनीप्रीत के खिलाफ पंचकूला में हिंसा भड़काने के मामले में केस दर्ज किया गया है। हनीप्रीत को ढूंढने में पुलिस रात-दिन एक कर रही है। पहले खबर थी कि वह बिहार में है जिसके बाद राज्य के 4 जिलों में अलर्ट जारी किया गया था, उसके बाद खबर आई कि हनीप्रीत नेपाल में है। नेपाल में इटहरी के पास स्थित धरान इलाके में देखे जाने का दावा किया जा रहा है। दरअसल 2015 में नेपाल में आए भूकंप के दौरान राम रहीम ने इस इलाके में राहत अभियान चलाया था। यहां उसके काफी भक्त भी हैं।

सूत्रों के मुताबिक हो सकता है कि बाबा के भक्तों में से कोई हनीप्रीत की मदद कर रहा हो। माना जा रहा है कि वह वहां पर भेष बदलकर रह रही है। वहीं हरियाणा पुलिस के लिए हनीप्रीत को वहां से लाना आसान नहीं होगा क्योंकि नेपाल व हिंदुस्तान के बीच में सुपुर्दगी संधि नहीं है। यानी औपचारिक तौर पर किसी भी मुजरिम को पकड़ कर नेपाल सीधे तौर पर हिंदुस्तान को नहीं सौंप सकता है। नेपाल पुलिस के प्रमुख आई.जी.पी. प्रकाश अर्याल ने एक खास वार्ता में बताया कि वह इस मुद्दे पर नहीं बोल सकते। उन्होंने यह भी बताया कि अगर हनीप्रीत नेपाल में है तो भी वह उसे नहीं पकड़ सकते क्योंकि उसके विरुद्ध यहां कोई केस नहीं है। बता दें कि हनीप्रीत 25 अगस्त की शाम से ही फरार है।