गुरमीत से मिलने वालों की सूची से हनीप्रीत का नाम गायब, जानिए किन-किन के हैं नाम

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 07:32 AM (IST)

रोहतक:डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह से वकालतनामे पर साइन करवाने के लिए उनका वकील गुरदास सिंह वीरवार को सुनारियां जेल पहुंचा। वहां पर उन्होंने गुरमीत से करीब डेढ़ घंटे मुलाकात की और वकालतनामे पर साइन करवाए। वकालतनामे पर साइन करवाने के बाद वकील साढ़े 3 बजे लौट गए। इसके अलावा बाबा से मिलने के लिए कोई भी सुनारियां जेल में नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि वीरवार को गुरमीत सिंह ने जेल में जिन करीबियों से मिलने की सूची दी है, उसमें दत्तक पुत्री हनीप्रीत उर्फ प्रियंका का नाम नहीं है। 
PunjabKesari
हालांकि इस लिस्ट में राम रहीम की दूसरी दोनों बेटियां शामिल हैं, इसके अलावा दोनों दामाद और करीबी सेवादार हैं। साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद दुराचारी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रोहतक की सुनारियां जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। सुरक्षा को देखते हुए जेल प्रशासन ने 25 अगस्त से ही जेल में बंद अन्य बंदियों व कैदियों की भी परिजनों से मुलाकात बंद कर दी थी।
PunjabKesari
अपनी मर्जी के नाम दे सकता हैं जेल में बंद कैदी
नियम के मुताबिक जेल में बंद कैदी अपनी मर्जी से ऐसे लोगों के नाम जेल प्रशासन को दे सकता है जोकि उससे मिलने के लिए अधिकृत होंगे। 

मिलने वालों की लिस्ट में हैं ये नाम
जसमीत इंसा-बेटा
चरणप्रीत-बेटी
अमरप्रीत-बेटी
शान-ए-मीत-दामाद
रुह-ए-मीत-दामाद
हरमिंद्र सिंह जस्सी-समधी
डेरा सच्चा सौदा की कमेटी के मैंबर और डेरे के सेवादार
जगजीत सिंह-कमेटी मैंबर
पी. आर. नैन-एक्स मैनेजर
धरम सिंह-करीबी सेवादार
गोबी राम-करीबी सेवादार
मोहन सिंह-करीबी सेवादार।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static