आज खत्म होगा हनीप्रीत का रिमांड, पुलिस ने तैयार की खुलासों की लिस्ट

10/12/2017 12:26:52 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की आज 3 दिनों की पुलिस रिमांड अवधि पूरी हो जाएगी। इससे पहले हनीप्रीत को 6 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया था लेकिन तब पुलिस हनीप्रीत से खुलासे करवाने पर असफल रही थी। जिसके बाद पंचकूला कोर्ट द्वारा हनीप्रीत को 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा था। इस बार हनीप्रीत ने कई अहम खुलासे किए हैं। हनीप्रीत ने पंचकूला हिंसा की बात कबूल की है। माना जा रहा है कि हनीप्रीत को न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल भेजा जा सकता है। हालांकि एस.आई.टी. के अधिकारी हनीप्रीत से हुए खुलासे को लेकर अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। लिहाजा वीरवार को जांच अधिकारियों की ओर से कोर्ट में सभी अहम तथ्य रखे जाएंगे।

वहीं डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना इंसां को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। विपासना का कहना है कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है लेकिन वह SIT की जांच में शामिल होने की कोशिश करेगी। इससे पहले भी विपासना इंसां को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा गया था लेकिन विपासना ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर न आने की बात कही थी। उस दिन विपासना ने मेडिकल सर्टिफिकेट भेज दिया था। विपासना इंसां का मेडिकल चेकअप बुधवार को सिरसा के नागरिक अस्पताल के तीन डॉक्टरों के पैनल बोर्ड ने किया। जिसमें विपासना को अस्थमा की समस्या होने की पुष्टि हुई। विपासना शाह सतनाम सुपरस्पेशिलिटी अस्तपताल में अंडर ट्रीटमेंट भी है। बता दें, विपासना का मेडिकल चेकअप एसआईटी के निर्देश पर हुआ है।