हनीप्रीत को लेकर एक अौर खुलासा, गुरलीन इंसां के नाम पर था फेसबुक अकाउंट

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 02:36 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को लेकर एक अौर खुलासा हुआ है। लोग राम रहीम की लाडली को हनीप्रीत, प्रियंका नाम से जानते थे, कई लोगों के लिए वह गुरलीन इंसां भी थीं। यह उसका तीसरा नाम है। हनीप्रीत के तीसरे नाम का खुलासा उसकी गिरफ्तारी के बाद हुआ है। पुलिस जांच के बाद पता चला है कि हनीप्रीत के तीसरे नाम पर उसका एक फेसबुक अकाउंट भी है। तीसरे नाम पर ही उसका एक फर्जी सिम कार्ड भी था। हालांकि, कुछ दिन पहले उस फेसबुक अकाउंट से तमाम जानकारियां हटा दी गईं हैं।
 
हरियाणा पुलिस की एसआईटी हनीप्रीत के इस नाम की सच्चाई की जांच कर रही है। हनीप्रीत ने इसी नाम से एक मोबाइल सिम लिया था। नाम बदल कर सिम लेने के पीछे उसका मकसद क्या था, अब पुलिस के लिए जांच का विषय है। दरअसल इंडियन फिल्म ऐंड टेलिविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन (आईएफटीडीए ) मुंबई की ओर से हनीप्रीत की सदस्यता खत्म हो गई है। इस सर्टिफिकेट में हनीप्रीत ने जो अपना नंबर दर्ज किया था वह गुरलीन इंसां के नाम से था। इस नंबर से वह एक फेसबुक आईडी ऑपरेट कर रही थी। पुलिस ने बताया कि इस आईडी को कुछ दिनों पहले डिलीट कर दिया गया। हनीप्रीत के जब इस नंबर की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह पानीपत का नंबर था। साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि हनीप्रीत शायद नाम बदलकर फेसबुक ऑपरेट करती हों। साथ ही यह भी हो सकता है कि हनीप्रीत का यह नंबर जिस किसी के भी पते पर था, उसने जीआई के नाम से सेव किया हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static