अगर अाप भी करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो ये खबर उड़ा सकती है अापके होश

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2017 - 06:05 PM (IST)

झज्जर:शहर के एक व्यक्ति को ऑनलाइन सामान बेचने वाली एक प्रमुख कम्पनी से फोन मंगवाना महंगा पड़ गया। वार्ड-10 निवासी श्रीकृष्ण शर्मा पुत्र हरिचंद को पार्सल में मोबाइल की जगह पत्थर के टुकड़े मिले। पत्थर के टुकड़ों को देखकर श्रीकृष्ण शर्मा व पड़ोसी हैरान रह गए। ठगी की शिकायत डिलीवरी मैन के साथ-साथ कम्पनी के मैनेजर को भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सिंचाई विभाग से सेवारत अधिकारी श्रीकृष्ण शर्मा का कहना है कि उसके दोहते अमन वशिष्ठ व अनुरंजनी ने मोबाइल फोन वन प्लस थ्री ऑनलाइन खरीदने के लिए ऑर्डर दिया था जिसकी कीमत 23,500 रुपए अमन वशिष्ठ के पिता राजकुमार के एच.डी.एफ.सी. बैंक क्रैडिट कार्ड के जरिए कम्पनी को कर दी गई और कम्पनी द्वारा डिलीवरी फोन का मैसेज भी फोन पर आ गया। 

आरोप है कि जो डिलीवरी पैकेट उनके घर भेजा गया उसे उसकी पत्नी ने पड़ोसी वी.के. शर्मा, कमललता, संतोष व देवन के सामने खोला। पैकेट में मोबाइल के स्थान पर पत्थर के टुकड़े मिले। इस संबंध में डिलीवरीकर्ता कर्मबीर को तुरंत सूचना भी दे दी गई और बहादुरगढ़ स्थित कम्पनी के कार्यालय में भी मैनेजर से फोन पर बात की गई। श्रीकृष्ण शर्मा ने कम्पनी पर ठगी का आरोप लगाया है और कार्रवाई करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static