सरदार बल्लभ भाई पटेल थे लौह पुरुष, जानिए आज का स्टील मैन कौन? पूर्व इस्पात मंत्री ने बताया

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 03:22 PM (IST)

जींद: आज हरियाणा के जींद में एकलव्य स्टेडियम आयोजित आस्था रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव 2019 का शंखनाद किया। रैली के आयोजक चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने भी अपने संबोधन के दौरान कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल भारत के लौह पुरुष थे। उन्होंने इसके साथ अमित शाह हो 'स्‍टील मैन' करार दिया। 

रैली में अमित शाह का स्‍वागत करते हुए बीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा, सरदार बल्‍लभ भाई पटेल भारत के लौह पुरुष थे और अमित भाई शाह 'स्‍टील मैन' हैं। उन्‍होंने कहा कि 70 साल में जो नहीं हुआ वह 70 दिनों में हो गया। सरदार पटेल लौह पुरुष थे, क्योंकि तब स्टील वापस नहीं था। आज हमारे पास देश में स्टेनलेस स्टील है, इसलिए मैं कहूंगा कि अमित शाह स्टील स्‍टील मैन हैं।

PunjabKesari, amit shah and birender singh

रैली के आयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने अमित शाह का रैली स्‍थल पर हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल, प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष सुभाष बराला और बीरेंद्र सिंह ने अगवानी की। मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल ने अमित शाह का स्‍वागत किया और उनको लौह पुरुष बताया। उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने के लिए उनका आभार जताया।

PunjabKesari, amit shah

रैली को हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्‍णलाल पंवार और राज्‍यमंत्री मनीष ग्रोवर सहित कई नेताओं ने अब तक संबोधित किया। रैली में सबसे पहुंचने वालों पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, उनकी पत्‍नी विधायक प्रेमलता व सांसद पुत्र बृजेंद्र सिंह, हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार शामिल हैं। रैली में भाजपा के प्रदेश प्रधान सुभाष बराला, राज्‍य के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, कैबिनेट मंत्री कविता जैन, राज्‍यमंत्री मनीष ग्रोवर रैली में पहुंचे हैं। हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ भी रैली में मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static