सुरक्षा के मद्देनजर आज भी कई गाड़ियां रहेंगी रद्द

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 11:10 AM (IST)

अंबाला(बिन्द्रा):डेरामुखी के समर्थकों द्वारा पंचकूला में हिंसा की वारदातों के बाद से अभी तक रेल यातायात प्रभावित रहा जिसके चलते रेलवे प्रशासन द्वारा आज कुछ गाड़ियों को चलाना शुरू कर किया है लेकिन अभी भी रेलवे प्रशासन डेरामुखी के समर्थकों के भय से पूरी तरह रेलवे यातायात सुचारू नहीं कर पाया है जिसके चलते आज भी कई रेल गाड़ियों को रद्द रखा गया। गाड़ियों के रद्द होने के कारण लंबा दूरी के जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं, इन 4 दिनों में रेलवे प्रशासन को भी करोड़ों रुपए का नुक्सान उठाना पड़ा। 

सूत्रों के अनुसार रेलवे की तरफ से आज गाड़ी संख्या 12203 सहारसा-अमृतसर गरीबरथ, गाड़ी संख्या 12057 जनशताब्दी, गाड़ी संख्या 14649 सरयू-यमुना एक्सप्रैस, गाड़ी संख्या 14711 हावड़ा-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 14731 फाजिल्लका-दिल्ली इंटरसिटी, गाड़ी संख्या 14732 दिल्ली-फाज्जिलका इंटरसिटी, गाड़ी संख्या 04111-04112 इलाहाबाद-जम्मू-इलाहाबाद, गाड़ी संख्या 19717 जयपुर-चंडीगढ़, गाड़ी संख्या 14887-24887 कालका-हावड़ा, गाड़ी संख्या 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर, गाड़ी संख्या 12217 संपर्क क्रांति रद्द रही। 

इन गाड़ियों के अतिरिक्त जो गाड़ियां रेलवे द्वारा चलाई भी गई वह भी अपने समय सारिणी से घंटों देरी से चल रही थी। गाड़ियों के देरी से व रद्द होने के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रेलवे द्वारा मंगलवार को भी कई गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है जिसमें गाड़ी संख्या 14887, गाड़ी संख्या 14525 अंबाला-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 54757 अंबाला-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 54557 अंबाला-पटियाला, गाड़ी संख्या 54551 अंबाला-भटिंडा, गाड़ी संख्या 54553 अंबाला-धूरी, गाड़ी संख्या 64563 अंबाला-नंगल डैम, गाड़ी संख्या 74991-74992 अंबाला-अंबअंदौरा-अंबाला, गाड़ी संख्या 64564 नंगल डैम-अंबाला, गाड़ी संख्या 22686 चंडीगढ़-यशवंतपुर, गाड़ी संख्या 64512 नंगल डैम-सहारनपुर, गाड़ी संख्या 64514 नंगल डैम- सहारनपुर, गाड़ी संख्या 54304 कालका-दिल्ली, गाड़ी संख्या 19718 चंडीगढ़-जयपुर, गाड़ी संख्या 12057-12058 ऊना-दिल्ली-ऊना रद्द की गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static