डेरे की संपति पर आयकर विभाग का शिकंजा, परमिशन लेने कोर्ट पहुंची टीम

10/17/2017 11:22:28 AM

सिरसा(सतनाम सिंह): 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम अौर डेरे की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। डेरे की करोड़ों की संपति पर आयकर विभाग की टीम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर आयकर विभाग की टीम सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में दबिश देने के लिए पहुंची है। आयकर विभाग की डेरे की जांच की परमिशन लेने के लिए सिरसा कोर्ट गई है। असिस्टेंट डायरेक्टर दाताराम के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम डेरे की संपत्ति की जांच करेगी। संपत्ति की जांच से पहले सीजेएम की इजाजत लेनी होगी। इस टीम में विभागीय इंस्पेक्टर उपदेश कुमार और संदीप भी शामिल हैं।