डेरे में जांच के लिए IT विभाग को करना होगा इंतजार, 30 अक्टूबर को होगी सुनवाई

10/24/2017 10:07:01 AM

सिरसा (ब्यूरो): डेरा सच्चा सौदा की इन्कम से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्ति के लिए आयकर विभाग द्वारा दायर याचिका पर स्थानीय कोर्ट ने सुनवाई के लिए 30 अक्तूबर की तिथि मुकर्रर की है। विभाग की ओर से उनके अधिवक्ता अदालत में पेश हुए थे। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा में हाईकोर्ट के आदेश पर हुई सर्च के दौरान वहां से बरामद रिकार्ड को थाना शहर में जमा करवाया गया है। रोहतक स्थित ई.डी. विभाग को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस रिकार्ड की जांच के लिए एक्शन प्लान बनाया। 

इसी के तहत करीब एक हफ्ते पूर्व एक विशेष टीम सिरसा पहुंची और टीम में शामिल अधिकारियों ने यहां अदालत में एक याचिका दायर कर मांग की कि पुलिस के कब्जे में आए रिकार्ड की फोटो प्रति उन्हें भी मुहैया करवाई जाए ताकि वह इस बात की तस्दीक कर सकें कि विभाग को गुमराह तो नहीं किया गया। इस पर अदालत में पुलिस की ओर से अपना पक्ष रखा गया कि सारा रिकार्ड हाईकोर्ट के आदेश पर सीलबंद किया है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद 23 अक्तूबर की तिथि तय की थी। इसी के तहत ई.डी. की ओर से उनके अधिवक्ता अदालत में पेश हुए लेकिन कोर्ट ने अब 30 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की है। लिहाजा, अभी डेरे की आय से संबंधित रिकार्ड की जांच शुरू नहीं हो पाई है।