जाम ने छुड़ाया परिवहन मंत्री जी का पसीना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 09:59 PM (IST)

पानीपत: असंध रोड पर जाम लगना अब रोजाना की आम बात हो गई है। रोजाना असंध रोड पर कई-कई घंटे जाम लगा रहता है। जिसमें आमजन को कई-कई घंटे जाम में फंसकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं बुधवार को भी असंध रोड पर लालबत्ती से लेकर सौंदापुर तक जाम की स्थिति बनी रही। शाम के समय करीब 3-4 घंटे असंध रोड पर जाम लगा रहा। जिसमें करीब आधे घंटे तक परिवहन, आवास व कारागार मंत्री कृष्णलाल पंवार भी फंसे रहे।

बता दें कि, असंध रोड पर कई क्रोकरी, मिठाई आदि की दुकानों के साथ-साथ कई अस्पताल बन चुके हैं। जिस कारण इनके बाहर वाहनों की लाईन लगी रहती है। आधी से अधिक सड़क पर इन संस्थानों का अवैध कब्जा बना हुआ है, लेकिन पुलिस प्रशासन व संबंधित विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। असंध रोड पुल से उतरते ही प्रभाकर अस्पताल के सामने लगने वाले जाम को कम करने के लिए प्रशासन ने बीच में अस्थाई बैरिकेट लगाए थे। जिससे जाम कम हुआ था, लेकिन रामलाल चौक पर फिर से जाम लगने लगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static