जाट आंदोलन: शांतिपूर्ण रहा ‘बलिदान दिवस’, जाट व संसदीय कमेटी में दूसरे दौर की मीटिंग शुरू

2/20/2017 4:13:46 PM

पानीपत (अनिल कुमार):जाट व सरकार की संसदीय कमेटी दूसरे दौर की वार्ता पानीपत में शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में यशपाल मलिक, जाट समुदाय​ के प्रतिनिधियों व सरकार की संसदीय कमेटी के सदस्य मुख्य सचिव डीएस ढेसी, सीएम के प्रधान सचिव आरके खुल्लर, प्रधान ओ.एस.डी. नीरज दफ्तुआर, इंडस्ट्री एंड कॉमर्स डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह, हारट्रोन के प्रबंध निदेशक विजयेंद्र कुमार, डी.जी.पी. डॉ. केपी सिंह, सी.आई.डी. के आईजी अनिल कुमार राव, एडी.जी.पी. (लॉ.एंड.ऑर्डर) मोहम्मद अकील ​के साथ शामिल है। ​बैठक शुरू होने से पहले यशपाल मलिक मीडिया से रू-ब-रू हुए और कहा कि मुझे आज की बैठक में सहमति बनने की संभावना कम नजर आ रही हैं। यशपाल मलिक ने कहा कि हमने धरने को लेकर मार्च तक की पूरी ​योजना बना ली हैं। अगर सरकार हमारी मांगों को पूरी तरह से लागू कर देती हैं तो तभी धरने उठेंगे। नहीं तो हम अपनी अगली रणनीति के मुताबिक धरने जारी रहेंगे। 

आपको बता दें कि नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण की मांग कर रहे जाट समुदाय की आेर से हरियाणा में मनाया गया ‘बलिदान दिवस’ शांतिपूर्ण रहा। इस पर  एक अधिकारी ने बताया कि एहतियाती उपाय के तौर पर हरियाणा रोडवेज ने हिसार, रोहतक, कैथल और सोनीपत सहित संवेदनशील जिलों में कुछ मार्गों पर पूरे दिन के लिए अपनी बस सेवाएं निलंबित रखी।