राम रहीम के डर से खट्टा सिंह ने 7 बार बदले थे अपने बयान, अब फिर देंगे गवाही

9/16/2017 1:36:37 PM

पंचकूला(उमंग श्योराण): डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पत्रकार रामचंद्र छत्रपति व रणजीत हत्याकांड में पंचकूला की विशेष सी.बी.आई. अदालत में सुनवाई शुरू हुई। जिसमें खट्टा सिंह फिर से राम रहीम के खिलाफ गवाही देने को तैयार हुए हैं। उन्होंने अदालत में गवाही देने के लिए अपील की है। सुनवाई के दौरान अदालत ने 22 सितंबर को अगली सुनवाई तय की है। 22 सितंबर को कोर्ट तय करेगा कि खट्टा सिंह गवाही दे सकेंगे या नहीं। उल्लेखनीय है कि खट्टा सिंह राम रहीम का पूर्व ड्राइवर रह चुका है। खट्टा सिंह पहले भी राम रहीम के खिलाफ कई खुलासे कर चुके हैं। खट्टा सिंह ने कहा कि उसने राम रहीम के डर से 7 बार अपने बयान बदले थे लेकिन अब वे दोबारा अपनी गवाही देना चाहते हैं। 

खट्टा सिंह ने याचिका में कहा कि 2012 में वह इन दोनों हत्याओं के मामलों में अपने बयान से पलट गया था क्योंकि उसे लगातार गुरमीत राम रहीम के गुर्गों की तरफ से डराया धमकाया जा रहा था। साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही थी लेकिन अब गुरमीत राम रहीम जेल जा चुका है और ऐसे में वो इन दोनों ही हत्या के मामलों में एक बार फिर से अपना स्टेटमेंट कोर्ट को देना चाहता है। खट्टा सिंह का बयान दोनों मामलों में काफी अहम कड़ी साबित हो सकता है। खट्टा सिंह ने कोर्ट के बाहर आकर ये भी कहा कि अगर जांच एजेंसियां इस मामले में उस वक्त चुप रहे अन्य लोगों से एक बार फिर से पूछताछ करें तो वह लोग भी अब गवाही देने को तैयार हो सकते हैं क्योंकि गुरमीत राम रहीम इस वक्त जेल में है।