पंचकूला हिंसा मामला: जस्टिस दया चौधरी ने हरियाणा अौर पंजाब सरकार को भेजा नोटिस

11/28/2017 11:37:10 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): जस्टिस दया चौधरी ने डेरा हिंसा मामले में पंजाब और हरियाणा सरकार के गृह सचिवों को नोटिस जारी किया है। याचिका में आरोप लगाया कि दोनों राज्य सरकारों ने रामपाल मामले में पारित हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं किया अौर राम रहीम मामले के समय हिंसा के कारण न सिर्फ पंचकूला बल्कि दोनों राज्यों में लोगों की मृत्यु हुई। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नियमित डेरों की जांच के निर्देश दिए थे लेकिन सरकार ने इन निर्देशों पर अमल नहीं किया। इसलिए दोनों राज्यों के गृह सचिवों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जानी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को राम रहीम के दोषी करार होने के बाद पंचकूला में डेरा समर्थकोंं ने तोड़फोड़ अौर आगजनी की थी। इस हिॆंसा में न सिर्फ पंचकूला बल्कि पंजाब सहित हरियाणा में कई लोगों की मौत हुई थी अौर सैंकड़ों लोग घायल हुए थे।