करनाल की बेटी आस्ट्रेलिया में बनी एक दिन की सांसद, सेनीटर के रूप में किया काम

10/17/2019 9:35:26 PM

ब्यूरो: करनाल की बेटी संजोली बनर्जी को ऑस्ट्रेलिया में एक दिन की सासंद बनने का गौरव मिला है। वहां पर सोनाली ने एक दिन सेनीटर के रुप में काम किया। करनाल में शिक्षाविद मिहिर बनर्जी और गगन बनर्जी की बेटी संजोली 20 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही है। संजोली ने गलोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज महिला सशक्तीकरण पर सुझाव दिए थे। ग्रीन पार्टी के अध्यक्ष रिचर्ड ने संसद के पटल पर प्रस्तुत किया।

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मोरीसन को इन सुझावों पर अमल करने की गुजारिश की गई है। संजोली ने प्रधानमंत्री मोरीसन को संसद में महिलाओं को अवसर देने को लेकर चार्टर दिया है। संजोली ने चार्टर के माध्यम से कहा कि महिलाएं किसी भी धर्म या प्रांत से हो महिलाओं को बिना किसी भेदभाव के बराबरी का अवसर देना चाहिए। 

संजोली की छोटी बहन अनन्या बनर्जी भी संजोसी की तरह ही काम कर रही है। अनन्या ने भी सिग्नेचर अभियान के माध्यम से क्लाइमेट चेंज और गलोबल वार्मिंग से बचाने के लिए अभियान चला रखा है।

Shivam