हरियाणा में बिजली दरों में कमी पर केजरीवाल का तंज, बिल आते हैं, बिजली नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 06:07 PM (IST)

ब्यूरो: हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में बिजली की दरें कम किए जाने पर राजनीति शुरू हो गई है और इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज शामिल हो गये। उन्होंने अपने ट्विटर पर दो ट्वीट कर हरियाणा में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुये कहा कि राज्य में अभी भी देश की राजधानी के मुकाबले बिजली सस्ती नहीं है तथा इसकी दरों में और कटौती किये जाने की जरूरत है।

PunjabKesari

केजरीवाल ने आज सुबह एक ट्वीट कर कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में बिजली के दाम कम किए हैं लेकिन यह कटौती बेहद कम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी दिल्ली जितनी बिजली सस्ती की जाए। उनके इस ट्वीट को पांच सौ से अधिक लोगों ने री-ट्वीट किया और करीब चार सौ लोगों ने पसंद किया।

PunjabKesari

इसके कुछ समय बाद केजरीवाल ने एक और ट्वीट कर कहा कि हरियाणा के अधिकतर गांवों में बिजली आती ही नहीं है केवल बिल आते हैं। दिल्ली की तरह हरियाणा के भी हर गांव को 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिये। उनके इस ट््वीट को भी सैकड़ों लोगों ने रि-ट्वीट किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

static