खट्टा सिंह के नार्को टेस्ट को लेकर HC में सुनवाई, 31 अक्टूबर तक CBI से मांगा जबाव

10/25/2017 5:05:01 PM

चंडीगढ़(मनमोहन सिंह): गुरमीत राम रहीम के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह के नार्कों टेस्ट को लेकर डाली याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एंड हरयाणा हाई कोर्ट ने खट्टा सिंह और सीबीआई को नोटिस भेज कोर्ट में बुलाया। कोर्ट ने सीबीआई को खट्टा सिंह के नार्को टेस्ट को लेकर 31 अक्टूबर तक रिप्लाई फाइल करने के लिए कहा है।

उल्लेखनीय है कि शाह सतनाम के दोहते अवतार सिंह ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में राम रहीम के पूर्व ड्राईवर खट्टा सिंह के खिलाफ याचिका दायर कर मांग की है कि खट्टा सिंह का नार्को टेस्ट करवाया जाए। अवतार सिंह ने कहा कि खट्टा सिंह बार-बार बयान बदल रहा है। अब फिर खट्टा सिंह मामले में बयान देने की बात कर रहा है। खट्टा सिंह राम रहीम को पूर्व ड्राइवर है। खट्टा सिंह कई बार अपने बयान देने से मुकर चुका है लेकिन इस बार वह राम रहीम पर चल रहे रणजीत हत्याकांड सहित अन्य मामलो में दोबारा बयान देना चाहता है। जिसके लिए उसने सीबीआई कोर्ट में याचिका दायर की थी जोकि खारिज कर दी गई थी। इसके बाद खट्टा सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।